• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rights of ss rajamouli rrr sold for a whopping rs 325 crore
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 मई 2021 (16:50 IST)

RRR की रिकॉर्ड तोड़ डील, इतने करोड़ में बिके SS Rajamouli की फिल्म के राइट्स ‍कि रह जाएंगे दंग

RRR की रिकॉर्ड तोड़ डील, इतने करोड़ में बिके SS Rajamouli की फिल्म के राइट्स ‍कि रह जाएंगे दंग - rights of ss rajamouli rrr sold for a whopping rs 325 crore
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म से जुड़ी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब खबर है कि फिल्म के पोस्ट रिलीज डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स को भारी-भरकम दाम में बेचा गया है और इसी के साथ यह किसी पैन इंडिया फिल्म का रिलीज के बाद का अब तक का सबसे बड़ा सौदा बन गया है। 

 
खबरों के मुताबिक फिल्म के उत्तर भारत थिएट्रिकल राइट्स, सैटेलाइट, म्यूजिक और डिजिटल राइट्स जी स्टूडियो को बेचे गए हैं। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज के बाद के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स जी ग्रुप को 325 करोड़ रुपए में बेचे हैं। यह अब तक का रिलीज के बाद वाला सबसे बड़ा सौदा है।
 
राजमौली की फिल्म 'बाहुबली' थिएट्रिकल, टेलीविजन, डिजिटल समेत सभी माध्यमों पर एक बड़ी हिट रही थी। RRR से भी यही उम्मीदें की जा रही है। इससे पहले चर्चा थी कि आरआरआर के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के लिए स्टार नेटवर्क रेस में सबसे आगे दौड़ रहा है। बाद में इस रेस से स्टार बाहर हो गया और जी ग्रुप ने इस डील को हथिया लिया।
 
सभी राइट्स को मिलाकर रिलीज से पहले फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड बिजनेस 750-800 करोड़ तक माना जा सकता है यानी रिलीज से पहले ही फिल्म अच्छा-खासा मुनाफा कमाने वाली है। 
 
आरआरआर को 2021 की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि यह 'बाहुबली' श्रृंखला के बाद राजामौली की अगली फिल्म है। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन मुख्य किरदारों में हैं। RRR इस साल 13 अक्टूबर यानी दशहरे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से रिलीज में बदलाव देखा जा सकता है।
 
ये भी पढ़ें
Indian Idol 12 : Abhijeet Sawant का फूटा गुस्सा, बोले- टैलेंट से ज्यादा गरीबी को देते हैं तवज्जो