मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu says she bagged her first bollywood film without audition
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 मई 2021 (12:13 IST)

अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए Taapsee Pannu ने नहीं दिया था ऑडिशन, बोलीं- मैंने सब सेट पर रहकर ही सीखा

अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए Taapsee Pannu ने नहीं दिया था ऑडिशन, बोलीं- मैंने सब सेट पर रहकर ही सीखा - taapsee pannu says she bagged her first bollywood film without audition
तापसी पन्नू साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी हैं। तापसी ने राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित 2010 में बनी तेलुगू फिल्म झुम्माण्डि नादां साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'चश्मे बद्दूर' से बॉलीवुड डेब्यू किया।

 
तापसी ने पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में अपना रंग जमा लिया था। हाल ही में तापसी ने खुलासा किया कि 'चश्मे बद्दूर' के लिए उन्होंने कोई ऑडिशन नहीं दिया था। 
 
तापसी ने कहा, फिल्मों में काम करने को लेकर मेरी कोई ट्रेनिंग नहीं हुई है। मैंने सब सेट पर रहकर ही सीखा है। मैं एक ऐसी लड़की थी, जो प्रीति जिंटा की तरह लगती थी। शायद इसी वजह से मुझे बॉलीवुड में ब्रेक मिल गया। 
 
उन्होंने कहा, ऊपरवाले का शुक्र है मुझे अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'चश्मे बद्दूर' के लिए ऑडिशन नहीं देना पड़ा। अगर मैंने गलती से भी ऑडिशन दिया होता तो मैं बुरी तरह फेल हो जाती।
 
'चश्मे बद्दूर' में तापसी पन्नू, अली जफर, दिव्येंदू शर्मा, सिद्धार्थ नारायण, ऋषि कपूर और अनुपम खेर नजर आए थे। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तापसी अपने अभिनय का लोहा मनवाने में कामयाब रहीं। हर एक सीन में चाहे वो कॉमेडी हो, ड्रामा हो या रोमांस, तापसी के चेहरे के भाव बेहतरीन थे। 
 
एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा था, मैने बहुत खराब ऑडिशन दिए हैं। मैं अपनी जिंदगी में हर ऑडिशन में असफल रही हूं। सचमुच कैमरा और टॉर्चलाइट लगाकर आप मुझे अभिनय करने को कहें तो मैं बेहद घटिया कलाकार हूं। मैं इस प्रकार अभिनय नहीं कर पाती। मैं विज्ञापन तक के ऑडिशन में फेल हो गई थी। शुरू में मुझे काम नहीं आता था। मैं अब सोचती हूं कि उस समय मैं कर क्या रही थी।
 
तापसी जल्द ही फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में नजर आएंगी। यह भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा वह कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'लूप लपेटा' में दिखाई देंगी। तापसी रश्मि रॉकेट, दोबारा और हसीन दिलरूबा जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
मशहूर संगीतकार रामलक्ष्मण का निधन, लता मंगेशकर ने जताया शोक