सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidya balan playing mayawati role on screen
Written By

विद्या बालन पर्दे पर निभाएंगी मायावती का रोल, जल्द होगी घोषणा!

विद्या बालन पर्दे पर निभाएंगी मायावती का रोल, जल्द होगी घोषणा! - vidya balan playing mayawati role on screen
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा हैं। बहुत से राजनेताओं के जीवन पर भी फिल्में बन रही है। मनमोहन सिंह, बाल ठाकरे, एनटी रामाराव की बायोपिक रिलीज हो चुकी है। जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी और जयललिता की बायोपिक रिलीज होने वाली हैं। और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुडने जा रहा है।

खबर है कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के जीवन पर फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म में मायावती के किरदार में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मायावती की जीवन पर बन रही बायोपिक पर मेकर्स ने काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे। 
 
जब इस फिल्म को लेकर फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर से पूछा गया तो, उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया। से अगर रिपोर्ट्स की बात सच साबित हुईं तो ये विद्या बालन के लिए बड़ा मौका होगा। जानकरी के मुताबिक, अब सिर्फ इस फिल्म को लेकर बात चल रही हैं। इतने जल्दी इस फिल्म को लेकर कुछ कहना ठीक नहीं होगा। शायद यहीं वजह है कि उन्होंने इस फिल्म से लेकर किया सवाल को नकार दिया। 
 
विद्या बालन की करें तो, फिलहाल वो एक वेब सीरीज में व्यस्त है। इसमें वो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखाई देंगी। मायावती भारत की राजनीति में पिछले ढाई दशक से एक बड़ी ताकत के रूप में नजर आती रही हैं। उन्होंने अलग अलग टर्म में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है।
ये भी पढ़ें
बच्चे का यह गणित ज्ञान आपको हंसा-हंसा कर बेहाल कर देगा : 8 का आधा