शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ananya panday upset to kartik aaryan sara ali khan friendship
Written By

सारा और कार्तिक की बढ़ती नजदीकियों से परेशान हुईं अनन्या पांडे!

Sara Ali Khan
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं। दोनों साथ में इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के सेट्स से बीते दिनों सारा और कार्तिक का किसिंग वीडियो खुब वायरल हुआ था। हाल ही में खबर आई थी की सारा और कार्तिक की बढ़ती नजदीकियों कारण सारा और सुशांत के रिश्ते में दरार आ गई है।

और अब रिपोर्ट्स की मानें तो सारा और कार्तिक की नजदीकियों की वजह से न सिर्फ सुशांत सिंह बल्कि अनन्या पांडे भी नाराज हैं। दअरसल, दअरसल, ऐसी खबरें आई थीं कि कार्तिक और अनन्या एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों साथ में 'पति, पत्नी और वो' के रीमेक में काम भी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक और अनन्या कुछ दिनों से रिलेशनशिप में हैं। 
 
वहूीं, सुशांत से रिश्ता टूटने के बाद सारा अब कार्तिक आर्यन के साथ अपनी दोस्ती और बढ़ती दिखाई दे रही हैं। सारा और कार्तिक की बढ़ती दोस्ती से अनन्या पांडे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और वे बहुत परेशान है। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक और अनन्या का रिश्ता अभी खराब दौर से गुज़र रहा है। अनन्या ने इस बारे में कार्तिक से बात भी की है और दोनों अपने रिश्ते को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। अनन्या कार्तिक इस रिश्ते को चलाने की पूरी कोशिश में हैं।
ये भी पढ़ें
भारत को नंबर एक बनाने के लिए भूषण कुमार की पहल में शामिल हुईं श्रद्धा कपूर