• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. this reason sushant singh rajput and sara ali khan relationship hits a rough patch
Written By

इस वजह से सारा अली खान और सुशांत सिंह के रिलेशनशिप में आई दरार!

Sara Ali Khan
फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान इस फिल्म के अपने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने बिगड़ते रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में हैं। खबरों के मुताबिक सारा और सुशांत की लव केमिस्ट्री टूट गई है। इस बात का खुलासा सुशांत द्वारा सारा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के बाद हुआ।


लेकिन इन दोनों का रिश्ता किस वजह से टूटा इसकी वजह सामने नहीं आई है। लेकि‍न अब खबरों के मुताबि‍क रिश्ता टूटने की वजह सारा अली खान बताई जा रही हैं। सारा अली खान फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत के करीब आई थीं। सुशांत के बर्थडे पर सारा अपना बिजी शेड्यूल छोड़कर उनके घर केक लेकर पहुंची थीं।
 
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के रिलेशन में दरार आने की वजह सारा अली खान का पजेसिव होना है। सारा रिलेशन में आने के बाद से सुशांत के हर काम पर नजर रख रही थीं। यही वजह है कि दोनों के बीच दरार आई है।
 
एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने सारा अली खान को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें अपनी पहली फिल्म के को स्टार को डेट नहीं करना चाहि‍ए। करीना की इस बात से यह साफ हो गया था कि फैमिली को सारा और सुशांत का रिश्ता खास पसंद नहीं है।
 
सारा अली खान इन दिनों फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनके हीरो कार्त‍िक आर्यन हैं। सारा करण जौहर के शो में कार्त‍िक के लिए अपना प्यार पहले ही जाहिर कर चुकी हैं। दोनों के साथ में कई फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें
डॉल के बाद मार्केट में आया तैमूर बिस्किट, अब क्या होगा करीना कपूर का रिएक्शन?