शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan revealed on viral his kissing video with sara ali khan from love aaj kal 2 sets
Written By

सारा अली खान के साथ वायरल हुए किसिंग वीडियो पर कार्तिक आर्यन ने दिया ये जवाब

Kartik Aryan
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का नाम पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है। दोनों जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल-2 में साथ नजर आने वाले हैं। फैंस इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए बेताब है।


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कार्तिक आर्यन सारा अली खान को किर करते नजर आ रहे थे। माना जा रहा था कि ये वीडियो फिल्म लव आज कल-2 की शूटिंग के दौरान बनाया गया है। अब इस वीडियो को लेकर कार्तिक आर्यन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा कि मैं इम्तियाज सर की अगली फिल्म में काम कर रहा हूं। फिल्म के निर्माता इसके बारे में आपको अच्छी तरीके से बता सकेंगे। वीडियो की बात करें तो क्या वह सच में मैं और सारा ही थे? कार्तिक इस बयान के बाद हंसने लगे।
 
बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के दौरान इस तरह के सीन लीक होना कोई नई बात नहीं है। लीक हुए कुछ सेंकेड्स के इस वीडियो में सारा और कार्तिक गुलाबी लाइट्स के बीच रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए दिख रहे हैं और फिर एक-दूसरे को किस करते हैं।
 
कॉफी विद करण में सारा अली खान ने कहा था कि वो कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। इसके बाद जब कार्तिक इस शो में आए तो उन्होंने कहा, 'सारा मुझे केवल समय और जगह बता दें, मैं पहुंच जाऊंगा'। इसके साथ ही कार्तिक ने यह भी कहा था कि वो सारा को डेट पर ले जाने के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे हैं और जैसे ही उनके पास इतने पैसे हो जाएंगे वो सारा को डेट पर ले जाएंगे।
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने माना रणवीर सिंह को सुपरस्टार, कही इतनी बड़ी बात