• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidya balan murder mystery film neeyat trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2023 (15:22 IST)

मर्डर-मिस्ट्री फिल्म 'नीयत' का ट्रेलर रिलीज, जासूस के किरदार में नजर आएंगी विद्या बालन

मर्डर-मिस्ट्री फिल्म 'नीयत' का ट्रेलर रिलीज, जासूस के किरदार में नजर आएंगी विद्या बालन | vidya balan murder mystery film neeyat trailer out
film neeyat trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन एक जासूस बनकर पर्दे पर वापसी करने के‍ लिए तैयार है। एक्ट्रेस जल्द मर्डर-मिस्ट्री फिल्म 'नीयत' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का ‍निर्देशन अनु मेनन ने किया है। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।
 
स्कॉटलैंड के लुभावने खूबसूरत ऊंचे इलाकों में फिल्माए गए ट्रेलर में अरबपति आशीष कपूर और उनके करीबी परिवार और दोस्तों की ग्लैमरस दुनिया की कहानी को दिखाया गया है, जहां हर कोई अपने रहस्यों के जाल में उलझा हुआ है। जब आशीष की अपनी ही पार्टी में हत्या हो जाती है, तो जासूस मीरा राव को इस क्लासिक व्होडनिट में छिपे उद्देश्यों और रहस्यों को उजागर करने का काम सौंपा जाता है।
 
‘नीयत' में काम करने और बड़े पर्दे पर वापसी के अपने अनुभव के बारे में विद्या ने कहा, एक अभिनेत्री होने के नाते मुझे जो सबसे ज्यादा आनंद आता है, वह है मेरे द्वारा निभाए गए हर किरदार के साथ एक अलग व्यक्ति का जीवन जीने का अवसर। नियत में, जासूस मीरा राव आपकी रोजमर्रा की, क्लासिक जासूस नहीं है, जिसने इसे मेरे लिए बहुत मजेदार बना दिया है। 
 
फिल्म में राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, अमृता पुरी, शहाना गोस्वामी, निकी वालिया, दीपानिता शर्मा, शशांक अरोड़ा, प्राजक्ता कोली, दानेश रज़वी, इशिका मेहरा और माधव देवल ने भूमिकाएं की है। यह फिल्म 6 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
विवादों के बीच प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ पार