मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Video of American Rapper Kanye West Peeing on a Grammy Award goes viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (18:59 IST)

Grammy Award पर पेशाब करते नजर आए किम कार्दशियन के रैपर पति कान्‍ये वेस्‍ट! Video वायरल

Grammy Award पर पेशाब करते नजर आए किम कार्दशियन के रैपर पति कान्‍ये वेस्‍ट! Video वायरल - Video of American Rapper Kanye West Peeing on a Grammy Award goes viral
अमेरिका की मशहूर एक्ट्रेस किम कार्दशियन के पति और मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में एक शख्स ग्रैमी अवॉर्ड की ट्रॉफी को टॉयलेट कमोड के अंदर रखकर उसके ऊपर पेशाब करता नजर आ रहा है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह शख्स खुद वेस्ट हैं या फिर कोई और? लेकिन यह वीडियो कान्ये ने शेयर किया है तो माना जा रहा है कि ये खुद वही हैं।

वीडियो शेयर करते हुए वेस्ट ने कैप्शन में लिखा है- ‘भरोसा रखिए, मैं रुकने वाला नहीं हूं।’ उनके ग्रैमी अवॉर्ड की ट्रॉफी पर पेशाब के वीडियो ने सनसनी फैला दी है। वेस्ट की खूब आलोचना भी हो रही है।



देखें उनके पोस्ट पर लोगों के रिएक्शंस-







कान्‍ये वेस्‍ट ने ट्विटर पर अपने कई म्‍यूजिक कॉन्ट्रैक्ट्स के पेपर्स भी शेयर किए और कहा कि वह आधुनिक दौर की गुलामी से मुक्त होना चाहते हैं।