शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut blast on bmc shared office photos says she was abused raped and threatened
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (18:33 IST)

बीएमसी पर फूटा कंगना रनौट का गुस्सा, टूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर बोलीं- जो कभी मंदिर था उसे कब्रिस्तान बना दिया

बीएमसी पर फूटा कंगना रनौट का गुस्सा, टूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर बोलीं- जो कभी मंदिर था उसे कब्रिस्तान बना दिया - kangana ranaut blast on bmc shared office photos says she was abused raped and threatened
बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट के ऑफिस में बीएमसी ने अवैध निर्माण बताते हुए जमकर तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद से शिवसेना और कंगना के बीच जुबानी जंग चल रही है। अब एक्ट्रेस मुंबई में बीएमसी की कार्रवाई के 8 दिन बाद अपने ऑफिस की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं।

 
अपना ऑफिस टूटने से कंगना बेहद दुखी हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि ये ऑफिस नहीं उनके लिए मंदिर है। कंगना रनौट ने बीएमसी पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि 'ये बलात्कार है उनके सपनों का।'
 
कंगना ने पहले ट्वीट में लिखा, 'ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का।'
 
दूसरे ट्वीट में लिखा, 'एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में, यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?' 
 
तीसरे ट्वीट में लिखा, 'जो कभी मंदिर था उसे कब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?'
 
बताया जा रहा है कि बीएमसी की कार्रवाई से कंगना को 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कंगना ने इस तीन मंजिला ऑफिस को बनवाने में करीब 48 करोड़ रुपए खर्च किए थे। एक्ट्रेस ने 10 सितंबर को कहा था कि 'उन्होंने 15 जनवरी को ऑफिस की ओपनिंग की थी। इसके तुरंत बाद कोरोना महामारी फैल गई। ज्यादातर लोगों की तरह तब से उन्होंने भी कोई काम नहीं किया।' 
 
कंगना ने कहा था कि उनके पास इसे फिर से बनवाने के पैसे नहीं हैं। वो इसी खंडहर से काम करेंगी। इसे एक महिला के ऐसे ऑफिस के रूप में रखेंगी, जिसे उसकी आवाज उठाने की वजह से तबाह कर दिया गया।
 
ये भी पढ़ें
Grammy Award पर पेशाब करते नजर आए किम कार्दशियन के रैपर पति कान्‍ये वेस्‍ट! Video वायरल