बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना दिसंबर में राजस्थान के सवाई माधेपुर के पास एक रिसॉर्ट में सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों बेहद निजी तरीके से शादी करना चाहते हैं और इसके लिए वह पूरी कोशिश भी कर रहे हैं। ताजा खबरों के अनुसार शादी में आने वाले मेहमानों को मोवाइल फोन लाने की परमिशन नहीं होगी।
बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना शादी के इन्वाइट में मोबाइल को न लेकर आने की बात डालने वाले हैं। यहां तक कि एक्टर्स ने इसके लिए एक खास टीम भी बनाई है जो सिक्योरिटी के साथ मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी नज़र रखेगी।
इससे पहले दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी में भी मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी। दरअसल, एक्टर्स नहीं चाहते कि उनकी शादी की कोई भी तस्वीर या वीडियो लीक हो।