बॉक्स ऑफिस पर कैसी है 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की ओपनिंग?
वरुण धवन को लेकर रेमो डिसूजा ने एबीसीडी सीरिज की एक फिल्म बनाई थी जो न केवल हिट रही थी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में भी सफल रही थी।
फ्लाइंग जट्ट और रेस 3 जैसी फिल्मों के बाद वरुण की ओर रेमो लौटे हैं और एक बार फिर डांस आधारित फिल्म उन्होंने बनाई है जो कि उनका प्रिय विषय है।
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों में खास उत्साह नहीं जगा पाया था। गाने भी ठीक-ठाक रहे थे। इसलिए माना जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग नहीं लेगी और ऐसा ही हुआ।
मल्टीप्लेक्सेस में सुबह के शो में दर्शक ज्यादा नजर नहीं आए। दोपहर के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ी, लेकिन उम्मीद से कम। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कमजोर है।
इसके आधार पर कहा जा सकता है कि पहले दिन के कलेक्शन 10 से 12 करोड़ रह सकते हैं। यदि शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में खासी बढ़ोतरी होती है तो यह कलेक्शन और ज्यादा रह सकते हैं।
जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रिया का सवाल है तो यह मिश्रित है। उन्हें फिल्म में नई बात नजर नहीं आई है।