शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhojpuri star rani chatterjee confirms she will get married in december
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (17:45 IST)

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी करने जा रही हैं शादी, दिसंबर में लेंगी सात फेरे

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी करने जा रही हैं शादी, दिसंबर में लेंगी सात फेरे - bhojpuri star rani chatterjee confirms she will get married in december
भोजपुरी फिल्मों की नामी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के लिए साल 2020 बेहद ही स्पेशल होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि रानी चटर्जी जल्द शादी करने वाली हैं। ये भी कहा जा रहा है कि इस बात को उन्होंने खुद ही कंफर्म भी कर दिया है। यहां तक कि उन्होंने ये भी बता दिया है कि वो शादी कब कर रही हैं।

 
खबरों के मुताबिक रानी चटर्जी दिसंबर महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रही है। हालांकि वो किस्से शादी करने जा रही है ये साफ नहीं हो पाया है। भोजपुरी एक्ट्रेस और खतरों के खिलाड़ी 10 की कंटेस्टेंट रानी चटर्जी लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड और टेलीविजन अभिनेता से शादी करने की योजना बना रही है लेकिन वो अभी अपने होने वाले पति को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहती हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान रानी चैटर्जी ने कबूल किया कि वो किसी को डेट कर रही हैं। हालांकि उन्होंने इस शख्स की पहचान नहीं बताई। रानी ने ये भी बताया वो इस मिस्ट्री मैन से इसी साल यानी 2020 दिसंबर तक शादी कर लेंगी। उन्होंने शादी की ज्यादा डीटेल्स शेयर नहीं की हैं।
 
इसके साथ ही रानी ये जरूर बताया कि उनका ये सीक्रेट बॉयफ्रेंड एक टीवी एक्टर है। उन्होंने कहा, मैं इतनी जल्दी अपने बॉयफ्रेंड की पहचान उजागर नहीं करना चाहती, वर्ना हमारा प्यार, दुनिया को पता चल जाएगा, लेकिन मैं अपने प्रशंसकों से वादा करती हूं कि मैं उनसे शादी के कुछ महीने पहले ही आपसे मिलवाऊंगी।
 
रानी चटर्जी ने ससुरा बड़ा पैसावाला से भोजपुरी सिनेमा में अपनी शुरूआत की थी। वे नागिन, चांदनी, छोटकी दुल्‍हन और घरवाली और बाहरवाली जैसी भोजपुरी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। रानी चटर्जी भोजपुरी स्टार पवन सिंह से अफेयर की अफवाहों को लेकर भी सुर्खियो में रही थीं।
ये भी पढ़ें
एक बार फिर नुपुर सेनन के साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार, सुपरहिट सॉन्ग 'फिलहाल' का बनेगा सीक्वल