मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan reveals why katrina kaif exiting street dancer 3d
Written By

वरुण धवन का खुलासा, इस वजह से नहीं बन पाई 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में कैटरीना कैफ संग जोड़ी

वरुण धवन का खुलासा, इस वजह से नहीं बन पाई 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में कैटरीना कैफ संग जोड़ी - varun dhawan reveals why katrina kaif exiting street dancer 3d
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की तैयारियों में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसके कुछ पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। इस पोस्टर के जरिए वरुण और श्रद्धा कपुर का लुक भी सामने आया था। 
 
श्रद्धा कपूर पहले कैटरीना कैफ को यह फिल्म को यह फिल्म ऑफर की गई थी। लेकिन कैटरीना ने पहले से तय प्रोजेक्ट के चलते इस फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था। कैटरीना कैफ ने सिर्फ फिल्म मेकर्स को ही नहीं बल्कि वरुण धवन को भी कॉल करके इसकी वजह भी बतायी थी।
 
इस बात का खुलासा वरुण धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। उन्होनें कहा कि मेरे लिए ये एक बहुत ही अच्छी ऑपरच्यूनिटी थी कि मुझे कैटरीना कैफ के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। लेकिन कुछ चीजें सही नहीं बैंठी। दरअसल कैटरीना ने मुझे फोन कर के बताया कि उनकी और हमारी फिल्म के डेट्स मैच नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते ये फिल्म वो नहीं कर पाएंगी।
 
खबर थी कि कैटरीना कैफ इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित थी इसके चलते उन्होंने फिल्म मेकर्स और वरुण धवन को शूटिंग की डेट्स आगे करने के लिए भी कहा लेकिन ऐसा हो नहीं सका। अगर सब कुछ सही रहता तो फैंस को पहली बार कैटरीना कैफ और वरुण धवन की जोड़ी स्क्रीन पर दिखने को मिल जाती, लेकिन फिल्म के डेट्स मैच न हो पाने के कारण फैंस को इस जोड़ी को साथ देखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
विवादों में फंसी कंगना रनौट की 'मेंटल है क्या', फिल्म का टाइटल बदलने की मांग