शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut film mental hai kya in trouble
Written By

विवादों में फंसी कंगना रनौट की 'मेंटल है क्या', फिल्म का टाइटल बदलने की मांग

विवादों में फंसी कंगना रनौट की 'मेंटल है क्या', फिल्म का टाइटल बदलने की मांग - kangana ranaut film mental hai kya in trouble
कंगना रनौट पिछले दिनों रिलीज हुई अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग के समय से किसी न किसी तरह के विवादों से दो-चार होती हुईं नजर आ रही हैं। एक बार फिर कंगना की अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेंटल है क्या' विवादो में आ गई है।


राजकुमार राव और कंगना रनौट स्टारर फिल्म 'मेंटल है क्या' 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना की ये फिल्म अपने अजीबों गरीब पोस्टर्स की वजह से लोगों का ध्यान खींच रही है। हाल ही में पोस्टर रिलीज होने के बाद मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स ने पोस्टर और टाइटल पर कड़ी आपत्ति जताई है। 
 
मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म का टाइटल दिमागी बीमारी को कलंकित कर रहा है और पोस्टर इसे साबित भी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन साइकिएट्रिक सोसायटी (आईपीएस) ने सेंसर बोर्ड, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और पीएमओ को लेटर लिखा है। जिसमें फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताई गई है। 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएस का कहना है कि इस फिल्म का टाइटल मानसिक रोगियों का अपमान कर रहा है। यह मानसिक रोगों से पीड़ित लोगों के साथ भेदभाव करते हुए उन्हें कलंकित कर रहा है। सोसाइटी की ओर से सेंसर बोर्ड को भी चिट्ठी लिखकर कहा गया है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच और क्रिएटिविटी के नाम पर मानसिक रोगियों का मजाक नहीं उड़ाया जा सकता। सोसायटी ने मांग की है कि मेंटल है क्या फिल्म का टाइटल और इसके सभी पोस्टरों को सभी प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए।
ये भी पढ़ें
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे राजकुमार राव