शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rajkummar rao will be seen in dharmendra and amitabh bachchans chupke chupke remake
Written By

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे राजकुमार राव

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे राजकुमार राव - rajkummar rao will be seen in dharmendra and amitabh bachchans chupke chupke remake
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक, सीक्वल और रीमेक फिल्मों का ट्रेंड चल रहा है। कुछ दिन पहले ही 1978 में आई फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रीमेक बनाने की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अन्नया पांडे नजर आने वाले हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है।


खबर है कि लव रंजन और भूषण कुमार साल 1975 में आई धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'चुपके चुपके' का रीमेक बनाने वाले हैं। लव रंजन और भूषण कुमार इस फिल्म को बनाने के लिए साथ में आए हैं। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक स फिल्म में राजकुमार राव नजर आ सकते है। इस फिल्म में राजकुमार प्रोफेसर परिमल त्रिपाठी का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे। ओरिजनल फिल्म में इस किरदार को धर्मेंद ने निभाया था।
 
फिल्म की बाकी स्टारकास्ट को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी भी काम किया जा रहा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र के बेस्टफ्रेंड होते हैं।वहीं ओम प्रकाश जीजाजी और शर्मिला टैगोर धर्मेंद्र की पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर निभाएंगे यह किरदार, फिल्म में हर कलाकार के पास होगी सुपरपॉवर!