शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranbir kapoor to play a dj in ayan mukerjis brahmastra
Written By

ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर निभाएंगे यह किरदार, फिल्म में हर कलाकार के पास होगी सुपरपॉवर!

ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर निभाएंगे यह किरदार, फिल्म में हर कलाकार के पास होगी सुपरपॉवर! - ranbir kapoor to play a dj in ayan mukerjis brahmastra
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर व्यस्त है। इस फिल्म में रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल के आखिरी में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी के बारे में अभी तक लोगों को कुछ भी नहीं पता है।


लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के किरदार के बारे में पता चला है। रणबीर कपूर फिल्म में डीजे का किरदार निभाते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो रणबीर का किरदार एक ऐसे डीजे का है जो अपने पिता की मर्जी के खिलाफ घर छोड़कर चला जाता है। इसके बाद वह अपने सपनों को पूरा करने के सफर पर निकल पड़ता है और अपने भीतर की सुपरपावर्स को पहचान जाता है। 
 
रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में हर किरदार के पास कोई न कोई सुपरपावर होगी। कहा जा रहा है रणबीर के किरदार के पास ऐसी ताकत होगी जो अपनी हथेलियों से आग पैदा कर सकता है। बताया जा रहा है कि रणबीर ने फिल्म के लिए काफी ट्रेनिंग ली है। उन्होंने कलारीपयट्टू और वर्मा कलाई जैसे भारतीय मार्शल आर्ट सीखे। 
 
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपुर के किरदार का नाम शिव और आलिया भट्ट के किरदार का नाम रूप होगा। इससे पहले प्रयागराज में महाकुंभ 2019 में 150 ड्रोन के साथ इस फिल्म का लोगो लांच किया गया था। फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए विक्की कौशल, चेहरे पर आए 13 टांके