शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ram charan will give his voice as salman khan in bharat telugu version
Written By

सलमान खान की 'भारत' में हुई इस साउथ स्टार की एंट्री, करेगा यह खास काम

सलमान खान की 'भारत' में हुई इस साउथ स्टार की एंट्री, करेगा यह खास काम - ram charan will give his voice as salman khan in bharat telugu version
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' इन दिनों खुब सुर्खियां बटोर रही है। हर दिन इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज हो रहा है, जिसमे सलमान खान अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में एक साउथ स्टार की भी एंट्री हो गई है।
 
खबर है कि भारत के निर्माताओं ने साउथ के सितारे रामचरन को फिल्म में सलमान की आवाज बनने के लिए साइन किया है। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' न केवल हिन्दी बल्कि तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होगी। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक रामचरन फिल्म के तेलुगू वर्जन में सलमान खान को अपनी आवाज देंगे। रामचरन ने 'भारत' से पहले 'प्रेम रतन धन पायो' में भी अपनी आवाज दी थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। रामचरन साउथ सिनेमा के बहुत बड़े सितारे हैं और उनके नाम से ही फिल्म दमदार बिजनेस कर जाती है। हालांकि इस बात को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
 
फिल्म भारत में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। भारत इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में कमबैक करना चाहते हैं फरदीन खान