रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan natasha dalal wedding actor shares haldi ceremony photo
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जनवरी 2021 (13:59 IST)

वरुण धवन ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें, बॉडी फ्लॉन्ट करते आए नजर

वरुण धवन ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें, बॉडी फ्लॉन्ट करते आए नजर - varun dhawan natasha dalal wedding actor shares haldi ceremony photo
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने 24 जनवरी को सात फेरे लिए हैं। वरुण और नताशा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वरुण ने खुद शादी की तस्वीरें पोस्ट की थीं।

 
अब वरुण ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वरुण को ढेर सारी हल्दी लगी हुई है। वरुण ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हल्दी सही लगी।'
 
एक तस्वीर में वरुण की बॉडी पर हल्दी लगी हुई है। उन्होंने सनग्लासेस लगाए हुए हैं और मसल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वरुण के साथ उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं। वरुण के दोस्तों ने उनकी फिल्म के किरदारों के नाम की व्हाइट कलर की टीशर्ट पहनी हुई है।
 
वरुण धवन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि शादी के बाद वरुण नताशा मीडिया से आकर भी मिले और जमकर पोज दिए। 
 
बता दें कि वरुण धवन की शादी मुंबई के पास अलीबाग के एक शानदार मैंशन में रखी गई थी, जहां उनके करीबी और कुछ क्लोज़ फ्रेंड्स नजर आए। 22 जनवरी को वरुण और नताशा अपनी फैमिली के साथ यहां पहुंच गए थे, जिसके बाद 23 जनवरी की हल्दी, संगीत और मेहंदी की रस्में धूमधाम से हुई थी।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : अभिनव शुक्ला के प्यार में क्रेजी हुईं राखी सावंत, पूरी बॉडी पर लिखा 'आई लव यू अभिनव'