इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली थी कोई फीस, मिला था बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में कई दशक निकाल दिए हैं। उन्होंने करीब सभी सुपरहिट निर्देशकों व कलाकारों के साथ काम किया। वैसे तो अमिताभ बच्चन के पास टॉप डायरेक्टर्स की लाइन लगी होती है लेकिन एक वाक्या वो है भी है जब अमिताभ बच्चन ने फिल्म की स्क्रिप्ट खुद उठाकर पढ़ी और फिर फिल्म को फ्री में करने का भी मन बना लिया।
दरअसल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में काम करने के लिए अमिताभ बच्चन ने कोई फीस नहीं ली थी। इस बात का जिक्र खुद अमिताभ ने किया था। बिग बी का कहना था कि वो हमेशा से ही संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहते थे और जब फिल्म निर्माता ने उन्हें अपने डायरेक्शन वाली फिल्म ब्लैक में लीड भूमिका की पेशकश की तो उन्होंने इसके लिए एक पैसा भी नहीं लिया था।
ब्लैक को समर्पित अपने एक विशेष ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने इस बात का जिक्र किया था। बिग बी ने कहा था कि इस तरह के एक खूबसूरत प्रोजेक्ट का हिस्सा होना ही उनके लिए पर्याप्त से अधिक था। मैं संजय के द्वारा किए गए अन्य सभी प्रोजेक्ट को देखने के बाद, उनके साथ काम करना चाहता था। और जब ये मौका आया तो यह बहुत हैवी था। मैंने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली थी... बस ऐसे प्रोजेक्ट का एक हिस्सा होना ही पर्याप्त फीस थी।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रानी मुखर्जी नजर आईं। फिल्म ब्लैक की कहानी एक ऐसी लड़की की थी जो देख व सुन नहीं सकती हैं। उस बच्ची का नाम मिशेल (रानी मुखर्जी) और उसका शराबी टीचर देबराज सहाय (अमिताभ बच्चन) की। कहा जाता है कि पहले रानी मुखर्जी ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था लेकिन बाद मं संजय लीला भंसाली के कहने पर उन्होंने काम करने पर हामी भरी थी।
बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन को उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का दूसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। साथ ही फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था।