वरुण धवन ने लिए नताशा दलाल संग सात फेरे, सामने आई शादी की खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग शादी कर ली है। अलीबाग के रिजॉर्ट 'द मेंशन हाउस' में इस कपल ने सात फेरे लिए। फैंस वरुण की शादी की तस्वीरों के लिए काफी बेकरार थे। आखिरकार वरुण ने अपनी शादी की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर कर दी है।
इस तस्वीर में वरुण धवन नताशा के साथ शादी रचाते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में वरुण धवन और नताशा दलाल के चेहरे की खुशी देखने वाली है।
वरुण धवन और नताशा दलाल की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर इस कपल पर प्यार बरसा रहे हैं। वरुण धवन के पिता शादी के दौरान काफी खुश नजर आए। सामने आई तस्वीर में वो वरुण और नताशा के ऊपर फूल बरसाते नजर आ रहे हैं और उनकी खुशी साफ-साफ देखी जा सकती है।
बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई सेलेब पहुंचे। करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और जोआ मोरानी वरुण-नताशा की ग्रेंड वेडिंग का हिस्सा बने।
वरुण धवन और नताशा दलाल बचपन के दोस्त हैं। वरुण धवन और नताशा दलाल समय-समय पर साथ नजर आते रहे हैं और अंत में इन दोनों ने शादी करके अपने प्यार पर सामाजिक मुहर भी लगा दी है। बताया जा रहा है कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का रिसेप्शन 26 जनवरी को होगा, जिसमें कई बड़े सितारे शामिल होंगे।