इस गाने के जरिए सभी को यादों के गलियारों में ले जाकर, मूल गायक कुमार सानू और अलका याग्निक की जादू को फिर से दोहराया है जैसा उन्होंने 1994 की क्लासिक में किया था।
मिर्ची से भरपुर इस मसालेदार गाने में सभी की नज़रें वरुण धवन और सारा अली खान पर हैं, क्योंकि उन्होंने गोविंदा और करिश्मा कपूर जैसे डांस करने के लिए उनके कदम पर कदम रखने का प्रयास किया हैं।
लालो जॉर्ज - डीजे चतस द्वारा रचित, मूल गीत को आनंद-मिलिंद द्वारा संगीतबद्ध किया गया था और गीत समीर द्वारा लिखे गए थे। यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है।

ओरिजिनल गाने संगीत निर्देशक आनंद मिलिंद द्वारा बनाए गए थे और गीत समीर ने लिखे थे, जो मेरे दिल के बहुत करीब हैं। हमने नए कुली नंबर 1 में इन गीतों को शामिल करके बहुत सारे काम एक साथ किए हैं, यह इसे जोड़कर उनको धन्यवाद देने का मेरा तरीका था।
वरुण धवन और सारा अली खान की यह फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और शिखा तलसानिया जैसे स्टार भी नजर आएंगे।