• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan and aayush sharma starrer antim the final truth first look is out
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (15:52 IST)

'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' का फर्स्ट लुक आया सामने, सलमान खान की होगी जीजा आयुष संग जबरदस्त टक्कर

'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' का फर्स्ट लुक आया सामने, सलमान खान की होगी जीजा आयुष संग जबरदस्त टक्कर - salman khan and aayush sharma starrer antim the final truth first look is out
सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म को महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

 
सलमान खान सरदार के कैरेक्टर के नजर में नजर आ रहे हैं और आयुष शर्मा ने भी अच्छी-खासी बॉडी बना रखी है। 'अंतिम' के फर्स्ट लुक को देखकर समझा जा सकता है कि फिल्म में सलमान खान और आयुष शर्मा के बीच जबरदस्त टकराव होता हुआ नजर आएगा।
 
सलमान ने आयुष के साथ फर्स्ट लुक का वीडियो के साझा किया है, जो अंतिम- द फाइनल ट्रुथ के वाइब्स की झलकियां पेश करता है। आयुष ने इस गहन भूमिका के लिए प्रभावशाली रूपांतर किया है जो दर्शकों को अवाक कर रहा है। उन्हे इस अवतार में पहले कभी नहीं देखा गया, आयुष पहले से कहीं ज्यादा हॉट और फिट दिख कर दर्शकों को प्रभावित कर रहे है।
 
सलमान खान ने पहले साझा किया था, मैं अंतिम का इंतजार कर रहा हूं। लॉकडाउन की वजह से एक अच्छे लंबे ब्रेक के बाद सेट पर वापस जाना अच्छा है। दर्शकों को निश्चित रूप से यह फिल्म पसंद आएगी, पहले कभी नहीं देखे हुए एक युनिवर्स का निर्माण किया जा रहा है।
 
सलमान और आयुष न केवल बेहद हॉट लग रहे हैं, बल्की प्राकृतिक और साहसी एक्शन की झलक उत्साह बढ़ा रही है। उनका ऑनस्क्रीन सहयोग सबसे अधिक प्रत्याशित है और दर्शक फिल्म के विकास और अपडेट पर नजरें जमाए हुए हैं।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म धमाका से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक रिलीज, निभाएंगे पत्रकार का रोल