क्या उर्वशी रौटेला ने खरीदा 190 करोड़ का बंगला? मां मीरा ने बताई सच्चाई
Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्वशी अपने हॉट एंड बोल्ड अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बीते दिनों खबरें वायरल हुई थी कि उर्वशी अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं।
बताया जा रहा था कि उर्वशी ने जुहू में एक बंगला खरीदा है, जिसकी कीमत 190 करोड़ रुपए हैं। उर्वशी रौटेला का यह नया घर दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के घर के बगल में स्थित है। मुंबई के मध्य में स्थित, यह आलिशान बंगला चार माले का है, जहां उर्वशी के लिए सभी तरीके की सुविधाएं मौजूद है।
वहीं अब उर्वशी रौटेला की मां मीरा ने इन खबरों की सच्चाई बताई है। मीरा रौटेला ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साउथ उन्होंने 'फेक' लिखा है। आर्टिकल में लिखा है, उर्वशी रौटेला अपने 190 करोड़ के जुहू वाले घर में शिफ्ट हो गई हैं।
मीरा रौटेला ने कैप्शन में लिखा, 'इंशाअल्लाह जल्दी ही ऐसा दिन आए... और सारे न्यूज चैनल की दुआ कबूल हो.. आमीन।' मीरा ने साथ कर दिया है उनकी बेटी उर्वशी ने कोई 190 करोड़ का बंगला नहीं खरीदा है। इसको लेकर चल रही सभी खबरें झूठी है।
बता दें कि उर्वशी रौटेला मिस इंडिया, मिस टूरिज्म और इंडियन प्रिंसेस जैसे कई अवार्ड जीत चुकी हैं। हाल ही में उर्वशी रौटेला की वेब सीरीज 'इंस्पेटर अविनाश' रिलीज हुई है। इस सीरीज में उनके साथ रणदीप हुड्डा अहम किरदार में हैं।