बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela meets israel former prime minister gifted him bhagavad gita
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (11:21 IST)

उर्वशी रौटेला ने इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री से की मुलाकात, भेट की 'भगवद् गीता'

उर्वशी रौटेला ने इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री से की मुलाकात, भेट की 'भगवद् गीता' - urvashi rautela meets israel former prime minister gifted him bhagavad gita
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला लॉकडाउन खत्म होने के बाद से ही बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच हाल ही में उर्वशी इजरायल गई थीं। वहां उन्होंने इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की।

 
इस मुलाकात में उर्वशी ने बेंजामिन नेतन्याहू को भारत की ओर से एक यादगार तोहफा भी दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को 'भगवद् गीता' तोहफे में दी। उर्वशी रौटेला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की हैं।
 
तस्वीर को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री को धन्यवाद, मुझे और मेरे परिवार को आमंत्र‍ित करने के लिए। मेरी भगवद् गीता : जब किसी सही शख्स को सही समय और सही जगह पर दिल से कोई तोहफा दिया जाए और बदले में किसी दूसरी चीज की उम्मीद ना हो, तो वह तोहफा हमेशा प्योर होता है।'
 
उर्वशी का यह इजरायल दौरा, प्रतिष्ठ‍ित अंतराष्ट्रीय ब्यूटी पेजेंट, मिस यूनिवर्स 2021 के सिलसिले में था। उन्हें इस ब्यूटी कंटेस्ट में बतौर जूरी मेंबर आमंत्र‍ित किया गया था। उर्वशी ने 2015 में भारत की ओर से मिस यूनिवर्स कंटेस्ट का प्रतिनिधित्व किया था और अब वे इस मंच पर दोबारा जज के रूप में वापस लौटी हैं।
 
ये भी पढ़ें
दमदार अभिनय से दिलीप कुमार ने सिने प्रेमियों के दिलों में छोड़ी अमिट छाप