बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ramcharan will be seen as a police officer in rrr
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (17:39 IST)

एसएस राजामौली की 'आरआरआर' में यह किरदार निभाते नजर आएंगे रामचरण

SS Rajamouli
बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म 'आरआरआर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों मेकर्स ने इस फिल्म का एक्शन से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया था। फिल्म के एक्शन सीन्स रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं।

 
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। ट्रेलर में रामचरण इस फिल्म में ब्रिटिश काल के पुलिस अधिकारी के रूप में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते हुए नज़र आए।
 
गौरतलब है कि फिल्म 'आरआरआर' दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है जो इमेजनरी स्टोरी है। फिल्म में ये दोनों क्रांतिकारी ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे। यह फिल्म 7 जनवरी, 2022 को रिलीज हो रही है।
 
एसएस राजामौली अपनी बहुप्रशंसित बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। आरआरआर को बाहुबली से बड़ी फिल्म माना जा रहा है जिसे रिलीज होने से पहले ही प्यार और प्रसिद्धि मिल रही है। यह परियोजना राजामौली द्वारा निर्देशित है।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की फिल्म 'मेडे' का बदला नाम, इस दिन होगी रिलीज