बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif got emotional during pheras with vicky kaushal
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (16:02 IST)

फेरों के वक्त कैटरीना कैफ हुईं इमोशनल, विक्की कौशल ने यूं संभाला

Katrina Kaif
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी की बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए। कैटरीना और विक्की की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादी में से एक हैं।

 
कैटरीना और विक्की की शादी के वेडिंग वेन्यू से लेकर आउटफिट तक सब कुछ बेहद खास था। दोनों ने अपनी शादी में सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइनर आउटफिट पहने थे। शादी के बाद विककैट ने अपनी कुछ वेडिंग तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की।
 
वहीं अब खबरें आ रही है कि कैटरीना कैफ विक्की कौशल संग फेरों के दौरान इमोशनल हो गई थीं। कैटरीना ने अपनी शादी की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें से एक में एक्ट्रेस की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कैटरीना की आंखों में खूशी के आंसू हैं।
 
इस दौरान विक्की कौशल ने उनका हाथ थामा हुआ है। फैंस इस बारे में चर्चा कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ये सच है कि वह रोई हैं। उनकी आंखों में खुशी के आंसू हैं क्योंकि उन्हें प्यार महसूस हुआ। 
 
बता दें कि विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर को एक भव्य मंडप में सात फेरे लिए। यह मंडप चारों तरफ से शीशे में बंद था। दोनों की शादी में किसी भी फोटोग्राफर को फोटो खींचने की अनुमति नहीं थी। शादी में शामिल मेहमानों को भी फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। हालांकि शादी के बाद कैटरीना और विक्की ने अपनी कुछ वेडिंग तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की।
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना की बहन ईसाबेल कैफ ने जीजा विक्की कौशल का खास अंदाज में‍ किया वेलकम, बोलीं- क्रेजी फैमिली में स्वागत है...