शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tunisha sharma suicide case after breakup with sheezan khan actress dated ali
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2023 (17:29 IST)

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस : शीजान खान से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में आया था यह शख्स!

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस : शीजान खान से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में आया था यह शख्स! | tunisha sharma suicide case after breakup with sheezan khan actress dated ali
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सीरियल 'अली बाबा' के सेट पर अपने को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शीजान खान को पुलिस ने तुनिषा को सुसाइड करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

 
हाल ही में तुनिषा शर्मा सुसाइड केस की कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस की जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के अनुसार शीजान खान के वकील शैलेन्द्र मिश्रा ने खुलासा किया कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा की जिंदगी में अली नाम का शख्स आया था। 
वकील के अनुसार शीजान खान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा ने डेटिंग एप जॉइन कर लिया। यहां उनकी बातचीत अली नाम के एक लड़के से हुई। अली के साथ तुनिषा डेट पर भी गई थीं। एक्ट्रेस ने अली के फोन से अपनी मां को वीडियो कॉल कर उनसे बात की थी। तुनिषा ने मौत से 15 मिनट पहले अली से वीडियो कॉल पर बात की थी।
 
बता दें कि तुनिषा 24 दिसंबर को अपने शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ के सेट पर फांसी के फंदे से लटकी मिली थी। तुनिषा ने टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप शोज के अलावा फितूर और बार बार देखो और दबंग 3 जैसी फिल्मों में काम किया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
इस वजह से रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म 'छतरीवाली' को कहा हां