शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kk menon and rashi khanna first look from the web series farzi out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2023 (14:20 IST)

वेब सीरीज 'फर्जी' से सामने आया केके मेनन और राशि खन्ना का फर्स्ट लुक आया सामने

वेब सीरीज 'फर्जी' से सामने आया केके मेनन और राशि खन्ना का फर्स्ट लुक आया सामने | kk menon and rashi khanna first look from the web series farzi out
अमेजन प्राइम वीडियो की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'फर्जी' इन दिनों चर्चा में है। इस सीरीज से शाहिद कपूर ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। बीते दिनों 'फर्जी' से शाहिद कपूर और विजय सेतुपति का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। 
वहीं अब इस सीरीज से केके मेनन और राशि खन्ना का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। दोनों एक्टर्स के किरदारों के मोशन पोस्टर रिलीज किए गए हैं। मोशन पोस्टर पर उनकी मौजूदगी और फीयर्स लुक निश्चित रूप से दांव को बढ़ाते हैं और अभिनेताओं को जटिल किरदार निभाते देखना रोमांचक होगा, जो कहानी को भी दिलचस्प बनाता है।
 
फर्जी के साथ शाहिद कपूर और विजय सेतुपति अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं और यह 10 फरवरी, 2023 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 
 
राज एंड डीके द्वारा निर्मित यह अपकमिंग अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ एक तेज़-तर्रार और रोमांचक क्राइम थ्रिलर है जिसमें के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'बांद्रा' के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी तमन्ना भाटिया