शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tamannaah bhatia is ready to her malayalam debut with bandra
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2023 (14:33 IST)

'बांद्रा' के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी तमन्ना भाटिया

'बांद्रा' के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी तमन्ना भाटिया | tamannaah bhatia is ready to her malayalam debut with bandra
तमन्ना भाटिया ने खुद को इंडस्ट्री की सबसे होनहार अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित किया है। अभिनेत्री ने बाहुबली, सई रा नरसिम्हा रेड्डी, F3 और बबली बाउंसर जैसी विभिन्न फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से यह साबित कर दिया है कि वह एक सुंदर चेहरे से कहीं अधिक हैं। 

 
तमन्ना भाटिया अब 'बांद्रा' के साथ मलयालम फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक सूत्र ने कहा, 2023 तमन्ना के लिए बहुत व्यस्त होने वाला है। कथित तौर पर अभिनेत्री शूटिंग के लिए 20 जनवरी को केरल के लिए रवाना होने वाली है। 
मलयालम डेब्यू में तमन्ना को देखने के लिए प्रशंसक इंतजार कर रहे है। वह उन कुछ सितारों में से एक हैं जिन्होंने तीन फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है: तमिल, तेलुगु और हिंदी और बैक टू बैक प्रोजेक्ट रिलीज़ के साथ 2022 शानदार रहा है। अब वह बांद्रा के साथ मलयालम इंडस्ट्री में छा जाने के लिए तैयार हैं।
 
अभिनेत्री ने 2022 कान्स फिल्म फेस्टिवल और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 में भाग लिया और इन वैश्विक मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व किया। तमन्ना भाटिया के पास 2023 के लिए कई आशाजनक परियोजनाएं हैं - प्राइम वीडियो का जी करदा और नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज़।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अनिल कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का पहला मोशन पोस्टर रिलीज