रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tumhari Sulu, Box Office, First Day
Written By

तुम्हारी सुलु का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

तुम्हारी सुलु का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन - Tumhari Sulu, Box Office, First Day
17 नवम्बर को कई फिल्में प्रदर्शित हुईं जिनमें से 'तुम्हारी सुलु' महत्वपूर्ण है। विद्या बालन अभिनीत इस फिल्म को मल्टीप्लेक्स से ज्यादा उम्मीद है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुबह धीमी शुरुआत की, लेकिन शाम ढलते कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हुआ। 
 
तुम्हारी सुलु ने पहले दिन 2.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह कलेक्शन बहुत ज्यादा तो नहीं है, लेकिन फिल्म की स्टार कास्ट और बजट को देखते हुए यह ठीक माना जा सकता है। 
 
शाम और रात के शो में जिस तरह से फिल्म को दर्शक मिले हैं, उससे उम्मीद बंधी है कि वीकेंड पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 
 
तुम्हारी सुलु एक ऐसी गृहिणी की कहानी है जिसे अचानक आरजे बनने का जॉब मिल जाता है, लेकिन इससे उसकी पर्सनल लाइफ अस्त-व्यस्त हो जाती है।
ये भी पढ़ें
एक-दूसरे को देखेंगे भी नहीं अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा?