गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Disha Patani, Baaghi 2, Maxim, Photoshoot, Trolling, Bollywood
Written By

दिशा के बोल्ड फोटोशूट देख कहा इतना एक्सपोज मत करो

दिशा के बोल्ड फोटोशूट देख कहा इतना एक्सपोज मत करो - Disha Patani, Baaghi 2, Maxim, Photoshoot, Trolling, Bollywood
बॉलीवुड में अपनी डेब्यु फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' के बाद से ही फैन फॉलोइंग बढ़ाने वाली क्यूट एक्ट्रेस दिशा पटानी सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं। इस एक्ट्रेस की प्यारी मुस्कान से लेकर बोल्ड तस्वीरों तक, सभी पसंद किया जाता है। दिशा अपनी हर पोस्ट के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में दिशा ने मैक्सिम मगज़ीन के लिए एक बोल्ड फोटोशूट किया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की।   
 
इन तस्वीरों में दिशा बोल्ड और सेक्सी नज़र आ रही हैं, लेकिन कई लोगों ने उन्हें इस बोल्ड अवतार में पसंद नहीं किया है।  दिशा को बहुत से ऐसे कमेंट्स मिले हैं, जिसमें उन्हें ज़्यादा बॉडी शो ना करने का सुझाव दिया। एक फैन ने लिखा कि दिशा जी मस्त है, लेकिन प्लीज़ इतना इतना एक्सपोज़ मत करो। 
एक और कमेंट आया कि मैडम जी सुन्दरता बदन दिखाने से नहीं आती बल्कि बदन को ढंकने से सुंदरता और भी बढ़ती है। एक और कमेंट मे लिखा गया कि मेरे लिए आप धोनी फिल्म में सबसे अच्छी लगी थीं, जहां आपने एक्सपोज़ नहीं किया था। 
 
वैसे दिशा पटानी ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है। बॉलीवुड में कई हीरोइन ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं। दिशा फिलहाल टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बागी 2' की शूटिंग कर रही हैं। 
ये भी पढ़ें
तुम्हारी सुलु : फिल्म समीक्षा