शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shilpa Shetty, Pregnant, Anurag Basu, Shamita Shetty
Written By

शिल्पा शेट्टी हुईं प्रेग्नेंट... मिली बधाइयां!

शिल्पा शेट्टी
जैसे ही शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को मैसेज मिला कि उनकी बहन प्रेग्नेंट हैं, उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। यह मैसेज जंगल में आग की तरह फैला। परिवार, दोस्त और शुभचिंतकों ने शिल्पा को बधाई देना शुरू की। 
 
अचानक इतने बधाई संदेश पाकर शिल्पा चौंक गईं। उन्हें पता चला कि यह मैसेज ‍शमिता की ओर से आया है तो शिल्पा ने पूछा कि शमिता को आखिर कैसे इस बात का पता चला?
 
शमिता ने फिल्म निर्देशक अनुराग बसु का नाम लिया जो कि शिल्पा के साथ 'सुपर डांसर 2' नामक शो में जज की भूमिका निभाते हैं। अनुराग ने मजाक में यह मैसेज शमिता को भेजा था और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बात इतनी बढ़ जाएगी। 


 
अनुराग अक्सर शो के सेट पर मजाक करते रहते हैं और इस बार उनके निशाने पर शिल्पा थीं। शमिता मैसेज पाकर इतनी खुश हो गई थीं कि उन्होंने शिल्पा से इस बारे में पूछा भी नहीं और मैसेज आगे बढ़ा दिया। 
ये भी पढ़ें
10वीं पास छात्रों के लिए सरकारी नौकरी का मौका