रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Demi Lovato, MTV Europe Music Awards 2017, London, Hollywood, Bold Dressing
Written By

क्या शर्ट पहनना भूल गईं डेमी लोवेटो?

बोल्डनेस और सेक्सीनेस का दिखाया नेक्स्ट लेवल

क्या शर्ट पहनना भूल गईं डेमी लोवेटो? - Demi Lovato, MTV Europe Music Awards 2017, London, Hollywood, Bold Dressing
चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, इंडस्ट्री की हस्तियां आजकल बोल्ड ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं, लेकिन डेमी लोवेटो इसे अलग लेवल पर ले गई हैं। लंदन में हुए एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स 2017 में डेमी लोवेटो ने रेड कार्पेट पर अपनी बोल्ड ड्रेसिंग को शो किया। डेमी ने एक शानदार सूट पहना था लेकिन उसमें शर्ट नहीं पहना। 
 
डेमी ने एक बड़ी साइज़ का मोनोक्रोम सूट पहना था जिसमें उन्होंने शर्ट नहीं पहना था और उनका यह बोल्ड अंदाज दंग करने वाला था। डेमी ने हाई-वेस्ट पैंट को उसी डिजाइन वाले एक ब्लेज़र के साथ पहना था। ब्लेज़र के अंदर शर्ट तो क्या, डेमी ने ब्रा भी नहीं पहनी थी। 
 
इस बोल्ड ड्रेस के साथ डेमी ने शानदार मेकअप भी किया और उनके लुक से सभी का ध्यान आकर्षित किया। लंबे खुले काले बाल और शर्टलेस सुट के साथ डेमी की बॉडी भी शानदार लग रही थी। रेड कार्पेट पर उनके इस बोल्ड और सेक्सी लुक ने सभी कैमरे अपनी तरफ घुमाने को मजबूर कर दिया। 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी की बेटी जान्हवी की फिल्म 'धड़क' के पोस्टर हुए जारी