• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Explosion in London Metro
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (17:46 IST)

लंदन मेट्रो में फिर धमाका, अफरा-तफरी

London Metro
लंदन। लंदन में एक बार फिर मंगलवार को मेट्रो ट्रेन में धमाके की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। इसमें बच्चे और महिला भी शामिल हैं। धमाके के बाद टॉवर हिल स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है।
 
विस्फोट के बाद स्टेशन पर अफरा तफरा का माहौल उत्पन्न हो गया तथा स्टेशन को बंद कर दिया गया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस धमाके के पीछे कोई आतंकवादी का हाथ है। यह भी माना जा रहा है कि धमाका बैटरी में भी हो सकता है। 
ये भी पढ़ें
भारत और अमेरिका करेंगे आतंकवाद का सफाया...