शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Odisha factory explosion
Written By
Last Modified: भुवनेश्वर , शनिवार, 19 अगस्त 2017 (16:16 IST)

ओडिशा में पटाखा कारखाने में विस्फोट, पांच की मौत

ओडिशा में पटाखा कारखाने में विस्फोट, पांच की मौत - Odisha factory explosion
ओडिशा के खोरधा जिले के सिको गांव में शनिवार तड़के एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक सनातन सेठी के घर में चल रहे अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट हो गया जिसमें पांच लोगों 
की मौत हो गई। मृतकों के नाम बाबी सेठी (40), मधाबी सेठी (08), टिकिली सेठी (04), डोली सेठी (19) और डुटे सेठी (62) हैं।
 
राहत और बचाव टीम ने शुरुआत में घर से दो शव बरामद किए और बाद में ओडिशा त्वरित कार्रवाई बल, त्वरित कार्रवाई बल और खोरदा, तांगी, रानपुर, बोलागढ़ा के दमकलकर्मियों ने घर से तीन और शव बरामद किए।
 
पुलिस ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि घर की छत और दीवार ढह गई। इस बीच वैज्ञानिकों की एक टीम  घटनास्थल पर पहुंचकर धमाके के कारणों का पता लगा रही है। घटना के बाद से ही घर का मालिक फरार है और वरिष्ठ अधिकारी राहत और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बाढ़ का कहर, दरभंगा-समस्तीपुर के बीच रेल बंद