Last Modified: लंदन ,
रविवार, 17 सितम्बर 2017 (18:08 IST)
लंदन विस्फोट मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार
लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भूमिगत मेट्रो ट्रेन में हुए विस्फोट के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस विस्फोट में 30 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि ब्रिटेन में उच्च स्तरीय अलर्ट जारी है। पुलिस ने कल देर रात एक 21 वर्षीय व्यक्ति को पश्चिमी लंदन के उपनगर हाउनस्लो से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले इस सिलसिले में 18 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया था।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि ब्रिटेन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा आगामी दिनों में ब्रिटेन की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस और सैन्यबल दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि एक निश्चित अवधि के लिए पुलिस के स्थान पर सैन्यकर्मियों को चुनिंदा स्थानों पर तैनात किया जाएगा। (भाषा)