गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tripti dimri rajkummar rao film vicky vidya ka woh wala video will be release on 11 october
Last Modified: बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (17:09 IST)

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी तृप्ति डिमरी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 90 के दशक पर आधारित है और पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है

tripti dimri rajkummar rao film vicky vidya ka woh wala video will be release on 11 october - tripti dimri rajkummar rao film vicky vidya ka woh wala video will be release on 11 october
Film Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: फिल्म 'एनिमल' की सफलता के बाद तृप्ति डिमरी की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। अब तृप्ति फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाली है। इस फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी गई है। 
 
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की घोषणा करते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। यह फिल्म 90 के दशक पर आधारित है और पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है। तृप्ति और राजकुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। 
 
राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रेट्रो पुरानी यादों वाली यात्रा के लिए कमर कस लें। 11 अक्टूबर 2024 को आ रहे हैं। 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में आपको दिलचस्प यात्रा पर ले जाने के लिए एक्साइटेड हूं।'
 
फिल्म को भूषण कुमार, एकता कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। 'विक्की विद्या का वो वाला ‍वीडियो' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
भारत के बाद चीन में तहलका मचाएगी विक्रांत मैसी की 12वीं फेल, इतनी स्क्रीन्स पर होगी रिलीज