एली अवराम का ट्रेडिशनल लुक, ग्रीन लहंगे में जीता फैंस का दिल
Elli Avrram Traditional Look: एली अवराम बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। हालांकि फिल्मों से ज्यादा एली अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।
हाल ही में एली अवराम ने डॉर्क ग्रीन कलर के लहंगे में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ एली ने मेचिंग कलर का बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है।
एली अवराम ने ग्लॉसी मेकअप, बालों का पोनीटेल, माथे पर बिंदी और गले में एक खूबसूरत ग्रीन स्टोन नेकलेस पहनकर अपना लुक कम्प्लीट किया है।
तस्वीरों में एली अवराम एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, She’s Evergreen. एली के इस लहंगे को नीता लुल्ला ने डिजाइन किया है।
स्वीडन के स्टॉकहोम में जन्मीं एली अवराम को रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' से जबरदस्त पहचान मिली थी। साल 2013 में एली ने कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।