शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tracking phones to avoiding female co-stars, girlfriend disha patani sets rules for tiger shroff
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (11:25 IST)

दिशा पाटनी के टाइगर के लिए सख्त नियम, फोन चेक से हीरोइनों से दूरी तक

दिशा पाटनी के टाइगर के लिए सख्त नियम, फोन चेक से हीरोइनों से दूरी तक - Tracking phones to avoiding female co-stars, girlfriend disha patani sets rules for tiger shroff
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के साथ तस्वीरों के अलावा एक-दूसरे के फिल्मों की पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। बताया जाता है कि दोनों के रिश्ते में दिशा डॉमिनेटिंग हैं।



खबरों की मानें तो दिशा, टाइगर को कंट्रोल में रखने के लिए हर मुमकिन प्रयास भी करती हैं। उन्होंने ‘बागी’ स्टार के लिए कई नियम बना रखें हैं। दिशा ने टाइगर को सख्त हिदायत दे रखी है कि वो शूटिंग के बाद अपनी फीमेल को-स्टार से बात नहीं करेंगे और किसी भी अन्य एक्ट्रेस की फोटो या वीडियो को लाइक नहीं करेंगे।



इतना ही नहीं दिशा, टाइगर पर पूरी निगरानी भी रखती हैं। दिशा रोज टाइगर का फोन चेक करती हैं और उनके कॉल्स-मैसेजेस की डिटेल्स पर नजर रखती हैं।



दिशा, टाइगर को लेकर काफी पजेसिव हैं और दिशा के इसी व्यवहार ने टाइगर को उनके दोस्तों से भी दूर कर दिया है।



खबरों के मुताबिक, दिशा की वजह से टाइगर अपने परिवार से भी काफी दूर हो गए हैं। सूत्र की मानें तो टाइगर की मां आयशा श्रॉफ को दिशा पसंद नहीं हैं, हालांकि टाइगर की बहन से उनकी काफी बनती है।