तूफान : अरिजीत सिंह के ट्रैक 'अनन्या' का दिल को छू लेने वाला म्यूजिक वीडियो रिलीज
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। यह न केवल एक बॉक्सिंग पर आधारित फिल्म है, बल्कि अजीज अली (फरहान अख्तर) और अनन्या (मृणाल ठाकुर) की एक खूबसूरत कहानी भी है।
इस फिल्म का खूबसूरत ट्रैक 'अनन्या' अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया है, जावेद अख्तर द्वारा लिखा गया है और शंकर एहसान लॉय द्वारा रचित है और यह प्यार के लिए दिल को छू लेने वाला गीत है।
अब इस गाने का म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है, जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है। तूफान को अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट और ROMP पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत किया है।
तूफान का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और ROMP पिक्चर्स ने किया है। फिल्म में फरहान अख्तर के साथ मृणाल ठाकुर व परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।