सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, Kriti Sanon, Baaghi 3
Written By

टाइगर श्रॉफ के साथ यह हॉट हीरोइन करना चाहती है फिल्म

टाइगर श्रॉफ के साथ यह हॉट हीरोइन करना चाहती है फिल्म - Tiger Shroff, Kriti Sanon, Baaghi 3
पहली फिल्म 'हीरोपंती' से ही टाइगर श्रॉफ ने लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली थी। बागी 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद टाइगर के फैंस की संख्या यकायक बढ़ गई। 
 
टाइगर की इसी लोकप्रियता का लाभ अब बड़े बैनर उठाना चाहते हैं। यही कारण है कि टाइगर अब आदित्य चोपड़ा के यश राज फिल्म्स और करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्में कर रहे हैं। 
 
इसके अलावा उनके पास 'रेम्बो' का रिमेक भी है जिसमें हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन का किरदार वे निभाएंगे। 
 
टाइगर के साथ अब बॉलीवुड की तमाम हीरोइनें फिल्म करना चाहती हैं। हाल ही में एक हॉट हीरोइन ने कहा है कि वे टाइगर के साथ कोई सी भी फिल्म करने के लिए तैयार हैं... 

इस हीरोइन का नाम है कृति सेनन। कृति और टाइगर ने अपना करियर एक ही फिल्म 'हीरोपंती' के साथ शुरू किया था और दोनों ने तुरंत बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली।
 
कृति के अनुसार टाइगर बेहद सुलझे हुए, शर्मीले और सीधे इंसान है। कभी किसी को तकलीफ नहीं देते। उनके साथ पहली फिल्म करने में बहुत मजा आया। यह फिल्म करना चाहती है टाइगर के साथ कृति... 

टाइगर की बागी सीरिज की फिल्में काफी हिट रहीं। पहली बागी में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं जबकि बागी 2 में दिशा पाटनी और टाइगर की जोड़ी नजर आई। 
 
कृति चाहती हैं कि टाइगर के साथ उन्हें बागी 3 में अवसर मिले। वे इस फिल्म में टाइगर के साथ एक्शन का धमाल करना चाहती हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की रेस 3 का अब तक का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन