• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason mika singh would not attend the vicky kaushal katrina kaif wedding
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (16:59 IST)

इस वजह से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शामिल नहीं होंगे मीका सिंह

इस वजह से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शामिल नहीं होंगे मीका सिंह - this reason mika singh would not attend the vicky kaushal katrina kaif wedding
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी इस साल की बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित शादी में से एक है। यह कपल 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेने वाला हैं। दोनों की शादी का फंक्शन शुरू हो चुका है।

 
इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स राजस्थान पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना की शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे। विक्की और कैटरीना ने अपनी शादी में बॉलीवुड सिंगर‍ मीका सिंह को भी आमंत्रित किया था, लेकिन वह शामिल नहीं हो रहे हैं। 
मीका सिंह ने बताया है कि उन्हें कार्ड मिला है मगर वह इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे। एक इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने बताया कि उन्हें शादी में इनवाइट तो किया गया है मगर प्रोफेशनल कमिटमेंट की वजह से वह शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे।
 
बता दें कि विक्की और कैटरीना की शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। निर्देशक कबीर खान अपनी पत्नी मिनी माथुर के साथ पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि करण जौहर, फराह खान, कैटरीना के डॉक्टर Jewel Gamadia, ट्रेनर यास्मिन कराचीवाला, हेअर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर, मेकअप आर्टिस्ट डेनियल बॉयर, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, शर्वरी वाघ, अंगीरा धर ने कंफर्म किया है कि वे आ रहे हैं। कुछ पहुंच भी चुके हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार 120 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार, विराट कोहली, रोहित शेट्टी, ऋतिक रोशन, अली अब्बास ज़फर जैसे लोग भी शामिल हैं। संभव है कि इनमें से कुछ शामिल होने के लिए आएंगे।
ये भी पढ़ें
'सूरमा' के बाद एक और बायोपिक का निर्माण करेंगी चित्रांगदा सिंह