गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the real name of the kerala story lead actress adah sharma
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 17 मई 2023 (15:45 IST)

Adah Sharma नहीं, यह है 'द केरल स्टोरी' एक्ट्रेस का असली नाम

Adah Sharma नहीं, यह है 'द केरल स्टोरी' एक्ट्रेस का असली नाम | the real name of the kerala story lead actress adah sharma
Adah Sharma Real Name: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। तमाम विवादों के बावजूद यह फिल्म 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म से अदा शर्मा को जबरदस्त लोकप्रियता मिल रही है। अदा शर्मा 'द केरल स्टोरी' के प्रमोशन के चलते लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और कई खुलासे भी कर रही हैं।

 
हाल ही में अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने असली नाम का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका असली नाम अदा नहीं है। उन्होंने केवल स्क्रीन के लिए अपना नाम अदा रखा है। इसके साथ ही अदा ने अपना नाम बदलने की वजह भी बताई है। 
 
यूट्यूबर पावनी मल्होत्रा को दिए इंटरव्यू के दौरान जब अदा शर्मा से पूछा गया कि ये अदा नाम कैसे रखा क्या बचपन में बहुत अदाएं मारती थीं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, उनका असली नाम अदा नहीं बल्कि चामुंडेश्वरी अय्यर था। इसे बदलकर उन्होंने अदा शर्मा किया था।
 
अपना नाम बदलने की वजह का खुलासा करते हुए अदा ने कहा, उनका रियल नेम बोलने में थोड़ा मुश्किल था। लोग उनका नाम सही से ले नहीं पाते थे। इसी कारण उन्होने अपना नाम चामुंडेश्वरी से बदलकर अदा किया था।
 
बता दें कि अदा शर्मा ने साल 2008 में फिल्म 1920 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अदा की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। हालांकि इसके बाद अदा को ज्यादा काम नहीं मिला। लेकिन 'द केरला स्टोरी' ने एक्ट्रेस की किस्मत बदल दी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा को लिफ्ट देने पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान