शाहरुख और आर्यन खान के बाद अब यह बॉलीवुड स्टार भी देंगे 'द लॉयन किंग' के हिन्दी वर्जन में अपनी आवाज
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन के साथ स्टार पावर को जोड़ने के बाद डिजनी इंडिया ने अब अपनी आगामी लाइव-एक्शन फिल्म 'द लॉयन किंग' के हिंदी संस्करण के लिए आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और असरानी को शामिल किया है।
शाहरुख खान ने मुफासा के लिए तो वहीं आर्यन सिम्बा कैरेक्टर के लिए वॉइस ओवर किया हैं। अब आशीष विद्यार्थी खलनायक स्कार को अपनी आवाज देंगे, श्रेयस टिमोन की आवाज बनेंगे, संजय पुंबा होंगे और असरानी जजु होंगे।
स्टूडियो एंटरटेनमेंट डिजनी इंडिया के मुख्या बिक्रम दुग्गल ने कहा, द लॉयन किंग एक ऐसी क्लासिक फिल्म है, जो डिजनी की दिल को छू लेने वाली कहानियों को सामने लाने का प्रतीक है।
उन्होंने आगे कहा, एक पिता और उसके बेटे और उनके दिल के रिश्ते की एक विचित्र कहानी, यह शेरों के गौरव की कहानी है जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ेगी। फिल्म लाइव-एक्शन फिल्म निर्माण तकनीक और अत्याधुनिक आभासी वास्तविकता तकनीक का एक अग्रणी मिश्रण है।
इस आधिकारिक घोषणा के बाद दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर बेसब्री बढ़ती दिखाई दे रही हैं। मिली जानकरी के मुताबिक, 'द लॉयन किंग' फिल्म हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू भाषाओं में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म भारत में 19 जुलाई को रिलीज होगी।