• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut film mental hai kya title to be changed as sentimental hai kya
Written By

कंगना रनौट की फिल्म 'मेंटल है क्या' का बदलेगा टाइटल, यह हो सकता है नया नाम

कंगना रनौट की फिल्म 'मेंटल है क्या' का बदलेगा टाइटल, यह हो सकता है नया नाम - kangana ranaut film mental hai kya title to be changed as sentimental hai kya
कंगना रनौट और राजकुमार राव की फिल्म 'मेंटल है क्या' अपने टाइटल की वजह से कई बार चर्चा में आ चुकी है। फिल्म के टाइटल को लेकर पिछले दिनों काफी विवाद हुआ था। इसके बाद इंडियन साइकैट्रिस्ट सोसायटी ने फिल्म के टाइटल और सब्जेक्ट को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद इस पर सेंसर बोर्ड ने भी विचार करने की घोषणा की है।


खबरों की माने तो मामले की गंभीरता की देखते हुए सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म का टाइटल बदलने को कहा है। फिल्म का टाइटल बदलकर मेकर्स 'सेंटिमेंटल है क्या' कर सकते है।
 
आईपीएस ने फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्त‍ि जताई थी। उनका कहना था कि फिल्म का टाइटल दिमागी रूप से कमजोर लोगों को आहत करता है। वहीं फिल्म के मेकर्स ने निवेदन किया था कि वे पहले फिल्म देख लें फिर नतीजे पर पहुंचें।
 
फिल्म के पोस्टर्स तो रिलीज हो चुके हैं, लेकिन इसका ट्रेलर अब भी लटका हुआ है। अब तक 2 बार ट्रेलर रिलीज की डेट बदली गयी है। पहले फिल्म मेकर्स ने घोषणा की थी कि ट्रेलर मार्च में रिलीज होगी लेकिन नहीं हुआ। इसके बाद मई में ट्रेलर रिलीज करने की घोषणा हुई। लेकिन मई में भी ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ अब कहा जा रहा है फिल्म का ट्रेलर जुलाई में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
कबीर सिंह: फिल्म समीक्षा