शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. chunky pandey discloses his role in prabhas film saaho
Written By

प्रभास की फिल्म 'साहो' में इतने खतरनाक रोल में नजर आएंगे चंकी पांडे

Prabhas
चंकी पांडे ने साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'बेगम जान' में अपने किरदार से चर्चा बटोरी थी। चंकी अब प्रभास की फिल्म 'साहो' को लेकर सुर्खियों में है। साहो में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर भी लीड किरदार में है।


चंकी ने बताया कि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के लिए मुझे प्रमोशन्स में ज्यादा दिखाया नहीं जा रहा है, लेकिन सच्चाई यही है कि मैं साहो में बेगम जान से भी ज्यादा खतरनाक नजर आऊंगा।
 
चंकी ने बताया, इसके बाद 'हाउसफुल 4' दीवाली पर रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा मैं एक मराठी फिल्म में भी काम कर रहा हूं। इस फिल्म को समीर पाटिल ने डायरेक्ट किया है। रितेश देशमुख का प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म का नाम भंगारवाला है। मैं संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम में भी काम कर रहा हूं। यह फिल्म सितंबर के आसपास रिलीज़ होगी। तो मेरे लिए ये साल काफी अच्छा लग रहा है।
 
चंकी ने कहा, लोग अब इतनी हॉलीवुड फिल्में देखने लगे हैं कि मैं भी कुछ डिफरेंट करने की सोचने लगा था। मुझे लगता है कि ऑडियन्स आज परफॉर्मर्स को देखना चाहती है और यकीन मानिए आपको इसके लिए किसी आर्ट फिल्म को साइन करने की जरूरत नहीं है। आप किसी कमर्शियल फिल्म में भी अपने किरदार से लोगों का ध्यान खींच सकते हैं। मुझे लगता है कि मैं अपने करियर के एक उत्साही दौर में हूं। इस दौर के सितारे वही होंगे जो परफॉर्म करना जानते होंगे।
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 3 छोटे मजेदार जोक : योग की फील्ड में बढ़िया करियर है