• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha patani upset for she is not working with katrina kaif in salman khan film bharat
Written By

सलमान खान की 'भारत' हो चुकी है सुपरहिट, लेकिन इस बात से निराश हैं दिशा पाटनी

सलमान खान की 'भारत' हो चुकी है सुपरहिट, लेकिन इस बात से निराश हैं दिशा पाटनी - disha patani upset for she is not working with katrina kaif in salman khan film bharat
दिशा पाटनी का फिल्मी करियर सफलता के पड़ाव पर है। हाल ही में दिशा सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'भारत' नजर आईं। इस फिल्म में उनका किरदार बहुत लम्बा किरदार नहीं था लेकिन उन्होंने कुछ ही सीन्स में दर्शकों का दिल धड़का दिया। 
 
दिशा पाटनी के 'स्लो मोशन' गाने ने तो लोगों को सिनेमाघरों में ही नाचने को मजबूर कर दिया। हाल फिलहाल में किसी अदाकारा के गाने को लेकर ऐसी दीवानगी नहीं देखी गई है। इसका एक कारण उस गाने में सलमान खान का होना भी है। दिशा पाटनी भाईजान से कई साल छोटी हैं लेकिन गाने में दोनों की केमिस्ट्री धमाकेदार है।

वहीं, फिल्म में कुछ ऐसा हुआ, जिससे दिशा पाटनी निराश हैं। दिशा पाटनी के निराश होने का कारण यह है कि उनका फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ एक भी सीन नहीं था।
 
एक इंटरव्यू में दिशा पाटनी ने बताया, फिल्म की शूटिंग का स्थान और टाइम अलग होने के कारण कैटरीना कैफ से मिलने का मौका ही नहीं मिला। इसलिए हमने कभी एक साथ शूटिंग नहीं की। उन्होंने बताया कि वह कैटरीना कैफ की बहुत बड़ी फैन हैं। 
 
दिशा ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ काम करके काफी मजा आया है। सलमान इतने मेहनती और समझदार हैं कि सामने वाले कलाकार का काम बहुत ही आसान हो जाता है। इस उम्र में उन्हें काम करते हुए देखकर अचम्भा होता है कि आज भी वो कैसे इतनी एनर्जी के साथ काम करते हैं।
 
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'भारत' कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। भारत इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है।
ये भी पढ़ें
2 करोड़ की छिपकली : यह चुटकुला पढ़कर जोर से हंस पड़ेंगे