मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kashmir files line producer sarahna dies by suicide anupam kher writes emotional post
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (16:50 IST)

'द कश्मीर फाइल्स' की लाइन प्रोड्यूसर ने की आत्महत्या, अनुपम खेर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर जताया दुख

The Kashmir Files
फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की लाइन प्रोड्यूसर सराहना ने आत्महत्या कर ली है। सराहना के निधन की खबर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। 

 
अनुपम खेर ने सराहना की तस्वीर शेयर करते एक एक लंबी पोस्‍ट लिखी है। अनुपम खेर को जब सराहना की मौत की खबर मिली तो वो हैरान हो गए क्‍योंकि कुछ दिनों पहले ही अनुपम खेर से उनकी बात हुई थीं। उन्होंने लिखा, ये सराहना है। जब मैं देहरादून और मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तब वह कश्मीर फाइल्स की लाइन प्रोड्यूसर थीं। यूनिट ने उनका जन्मदिन पिछले साल 22 दिसंबर को लोकेशन पर हम सबने मनाया था। 
 
अनुपम खेर ने लिखा, शूटिंग के बाद वो लॉकडाउन में अपने होमटाउन अलीगढ़ चली गई थीं। उसने मेरी मां के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए मैसेज किया था। मैंने उससे फोन पर बात की थी और अपनी मां का आशीर्वाद पहुंचाया था। वो बिल्कुल ठीक लग रही थीं। आज मुझे उसके फोन से मैसेज मिला जिसने मुझे हिलाकर रख दिया है और दुखी कर दिया है।
 
उन्होंने लिखा, मैंने उनकी मां जो बेटी के जाने पर अपनी सुध बुध खो बैठी है उनसे बात की। ये डिप्रेशन यंग जनरेशन को खतरनाक तरीके से प्रभावित कर रहा है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। उनकी मां और भाई को इस दुख को सहने के लिए ईश्वर शक्ति दे। ये काफी दुख है।
 
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसमें अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती हैं। यह 15 अगस्त 2021 को रिलीज होने वाली है। 
 
ये भी पढ़ें
तूफान : बॉक्सर के किरदार में ढलने के लिए फरहान अख्तर ने की इतनी कड़ी मेहनत, देखिए वीडियो