शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan ex girlfriend sangeeta bijlani want to comeback through digital medium
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (14:41 IST)

पर्दे पर कमबैक करना चाहती हैं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड

पर्दे पर कमबैक करना चाहती हैं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड - salman khan ex girlfriend sangeeta bijlani want to comeback through digital medium
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी काफी लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर है। संगीता आखिरी बार साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म कातिल में नजर आई थीं। संगीता ने अपने फिल्मी करियर को साल 1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी करने के बाद छोड़‍ दिया था।

 
संगीता भले ही लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के टच में बनी रहती हैं। संगीता 9 जुलाई को अपना 61वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह मनोरंजन जगत में वापसी करना चाहती हैं।
 
बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान संगीत ने कहा कि जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे पछतावा नहीं होता है। मेरे पास चॉइस थी, मेरी शादी हो रही थी। मेरे पास पर्याप्‍त पैसा था क्‍योंकि मैं 15 साल की उम्र से काम कर रही थी। मैंने स्‍कूल के दिनों के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। 
 
संगीता ने कहा, मैं डिजिटल मीडियम के जरिए वापसी करना चाहती हूं। मैं वेब शोज में हाथ आजमाना चाहती हूं। यदि मेरे हिसाब से चीजें फिट बैठीं और अच्छी लगीं तो मैं ऑफर एक्सेप्ट करना चाहूंगी। अभी जो कुछ मुझे ऑफर हो रहा है उससे मैं खुश नहीं हूं। मैं उस तरह का काम देख रही हूं जो नए डायरेक्टर्स ऑडियंस के लिए कर रहे हैं।
 
बता दें कि संगीता बिजलानी एक दौर में सलमान खान के साथ शादी करने के काफी करीब थीं लेकिन उन्होंने खुद ही इस रिश्ते को तोड़ दिया था। दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने शादी कैंसिल कर दी।  ऐसी खबरें थीं कि सलमान खान और अभिनेत्री सोमी अली के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं। संगीता को जब सोमी अली से सलमान की नजदीकियों की बात पता चली तो उन्होंने शादी तोड़ने का मन बना लिया।
 
1996 में संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की। अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बेटे थे। पहली पत्नी को तलाक देने के बाद अजहरुद्दीन ने संगीता बिजलानी से शादी की। अजहर से शादी के लिए संगीता ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया और अपना नाम आयशा रखा। शादी के 14 साल बाद संगीता और अजहर के रिश्ते में दरार आ गई। आखिरकार 2010 में उन्होंने तलाक ले लिया।
 
ये भी पढ़ें
डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए टॉपलेस हुईं जैकलीन फर्नांडिस, चादर से खुद को छिपाती आईं नजर