शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mira rajput gets conned by an online store says fell for a silly ad
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (12:23 IST)

मीरा राजपूत को महंगा पड़ा ऑनलाइन मोबाइल कवर मंगवाना, बोलीं- घटिया विज्ञापन के चक्कर में फंस गईं

मीरा राजपूत को महंगा पड़ा ऑनलाइन मोबाइल कवर मंगवाना, बोलीं- घटिया विज्ञापन के चक्कर में फंस गईं - mira rajput gets conned by an online store says fell for a silly ad
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्म इंडस्ट्री और एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। मीरा राजपूत की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई रहती है। हाल ही में मीरा राजपूत ने एक पोस्ट शेयर करके बताया कि वह ऑनलाइन शॉपिंग में उनके साथ ठगी हुई है।

 
दरअसल, मीरा राजूपत ने ऑनलाइन फोन का कवर मंगाया था लेकिन उसकी जगह उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। उन्होंने फोन कवर की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह बहुत ही घटिया क्वालिटी का है।
 

मीरा राजपूत ने बताया कि उन्होंने एक स्लिंग केस की उम्मीद जताई थी जो कि उनके वर्कआउट के दौरान मदद करता। उन्होंने लिखा, मैं एक घटिया विज्ञापन के चक्कर में फंस गईं और फोन कवर ऑर्डर कर दिया। यह डिस्प्ले पिक्चर जैसा बिल्कुल भी नहीं दिखता।
 
उन्होंने लिखा, इसकी प्लास्टिक घटिया क्वालिटी का है। मुझे एक स्लिंग कवर की जरूरत थी जिससे मैं बिना बैग के कहीं भी इसे ले जा सकूं। क्योंकि मेरे पेंट में जेब नहीं है। मुझे खुद पर हंसी आ रही है कि कितने सालों से मैं ठगी जा रही हूं।
 
मीरा राजूपत ने एक अन्य तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जब मैं वॉक पर जाती हूं तो क्या इस तरह का कवर मेरे फोन को गिरने से बचाएगा। यह बेहद असुरक्षित है।
 
बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 7 जुलाई 2015 में शादी की थी। मीरा शाहिद से 12 साल छोटी हैं। वह शाहिद के पैरेंट्स, भाई और उनके दोस्तों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। शाहिद और मीरा का एक बेटा और एक बेटी है।
 
ये भी पढ़ें
Husband and Wife Joke : मैं तुम्हारे लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हूं